विज्ञान मेले में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्रों की ओर से निर्मित आओ करके सीखे विषय पर विभिन्न प्रकार के मॉडल, प्रोजेक्ट और पोस्टर का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी दो भागों में आयोजित की गई। प्रथम भाग में मॉडल, प्रोजेक्ट और पोस्टर, द्वितीय भाग में विज्ञान प्रश्न मंच, वैदिक गणित प्रश्न मंच की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई।
शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी और प्रबंधक हर्षमणि व्यास ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाल वर्ग (कक्षा छह, सात और आठ) विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में आदित्य पंवार प्रथम, नकुल द्वितीय, सुमित नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग (कक्षा और दस) गणित मॉडल प्रतियोगिता में रिशु आर्य प्रथम, केशव मिश्रा द्वितीय, दीपक भट्ट तृतीय रहे। किशोर वर्ग ( कक्षा नौ और दस) में अभिषेक कुकरेती प्रथम, आयुष मैठानी द्वितीय, आयुष रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग ( कक्षा नौ और दस) विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में दीपांशु रावत प्रथम, अक्षत भट्ट द्वितीय, अक्षय त्यागी तृतीय रहे।