आनंदम कार्यशाला के प्रशिक्षण को बच्चों तक पहुंचाएं
लोहाघाट (चंपावत)। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षकों की आनंदम पाठ्यचर्या अभिमुखीकरण कार्यशाला का समापन हो गया है। इसमें जिले के 42 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का समापन करते हुए डायट प्राचार्य डॉ. अवनीश कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण में लिए गए लाभ को स्कूली बच्चों तक पहुंचाने की बात कही। जिला समन्वयक आनंदम दीपक सोराड़ी ने आनंदम पाठ्यचर्या की रूपरेखा, उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह पाठ्यचर्या वर्ष 2019 से कक्षा एक से कक्षा आठ तक संचालित प्रत्येक विद्यालय में प्रत्येक दिन पहले वादन आनंदम के रूप में अनिवार्य रूप से संचालित किया जा रहा हैं। आनंदम राज्य संदर्भ समूह से आए प्रणय कुमार, नानवी और साक्षी ने आनंदम पाठ्यचर्या के चारों आयामों माइंडफूलनेस, कहानी गतिविधि और अभिव्यक्ति के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे शिक्षकों को प्रमाणपत्र बांटे गए। वहां शिवराज सिंह तड़ागी, कृष्ण चंद्र ऐरी, मनोज भाकुनी, डॉ. आशुतोष वर्मा, डॉ. नवीन उपाध्याय, अखिलेश श्रीवास्तव, पारुल शर्मा, लता आर्या आदि मौजूद रहे। संवाद