एलडीआरएफ ने प्रभावितों को बांटे 40 क्विंटल राशन के किट
गोपेश्वर। आपदा प्रभावित नैणी, कांणा, खंडरा और ग्यलनचना के 40 परिवारों को एलडीआरएफ (लोकल डिजास्टर रिलीफ फोर्स) के स्वयंसेवकों ने 40 क्विंटल राशन के किट बांटे। टीम के सदस्य कुजौं मेकोट गांव से कुछ दूरी तक वाहन से गए। यहां से उफनते गदेरे को पार कर राशन किट के साथ वे प्रभावित गांवों में पहुंचे। एलडीआरएफ के संरक्षक अंकोला पुरोहित, महामंत्री सुरेंद्र रावत, देव गौड़, अमित ठाकुर, विपिन कंडारी, प्रकाश, अजय, दीपक रतूड़ी और दीपक बिष्ट ने प्रभावित परिवारों को राशन किट सौंपे। इस दौरान महिलाओं ने स्वयंसेवकों को राखियां बांधीं। संरक्षक अंकोला पुरोहित ने कहा कि आपदा प्रभावित पीपलकोटी और पगनों गांव में भी प्रभावितों को राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी।