देहरादून से तीन दिन पहले आए युवक ने जिला अस्पताल में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया तो प्लेटलेट्स करीब 10 से 15 हजार कम हो रखी थी। इस पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार कर उसकी स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने जिला प्रशासन से मरीज को देहरादून रेफर करने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा मांगी।
डेंगू ग्रसित मरीज को लेने के लिए हेलीकॉप्टर को पुरीखेत में उतारा गया। जहां उसे उसे देहरादून ले जाया गया। जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर पीएस पोखरियाल ने बताया कि वर्तमान में जिला अस्पताल में दो डेंगू के मरीज सामने आए हैं। ये दोनों ही देहरादून से आए हैं। इनमें से एक को दून रेफर किया गया है जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।