Sat. Nov 16th, 2024

राफ्टिंग के शौकीनों को अभी करना होगा और इंतजार

साहसिक खेल रिवर राफ्टिंग का इंतजार करने वाले शौकीनों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। गंगा का जलस्तर बढ़ने से एक सितंबर से रिवर राफ्टिंग का संचालन नहीं होगा। सितंबर के प्रथम सप्ताह में पर्यटन विभाग की टीम गंगा का जलस्तर देखेगी। इसके बाद ही रिवर राफ्टिंग के संचालन को लेकर फैसला लिया जाएगा।
गंगा में 30 जून के बाद रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद हो जाता है। एक सितंबर से दोबारा नदी में राफ्टिंग का संचालन शुरू होता है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई, कलकत्ता, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न प्रांतों के पर्यटक मुनि की रेती, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम और तपोवन क्षेत्र में राफ्टिंग के लिए पहुंचते हैं। इसके लिए कई पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग भी करवाते हैं। लेकिन बीते दिनों हुई तेज मूसलाधार बारिश से गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर काफी अधिक है। ऐसे में एक सितंबर से गंगा में रिवर राफ्टिंग का संचालन शुरू करना संभव नहीं है। जलस्तर के कम होने के बाद ही राफ्टिंग का संचालन शुरू हो पाएगा। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक रविवार शाम चार बजे गंगा का जलस्तर 338.90 दर्ज किया गया, जो चेतावनी रेखा 339.50 से 60 सेमी नीचे रहा। गंगा में रिवर राफ्टिंग के संचालन के लिए शासन स्तर से अभी तक कोई पत्राचार नहीं हुआ है। इन दिनों गंगा का जलस्तर बढ़ा है। सितंबर महीने के प्रथम सप्ताह में विभागीय टीम गंगा नदी की रेकी करेगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। – खुशाल सिंह नेगी, साहसिक खेल पर्यटन अधिकारी टिहरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *