Sat. Nov 16th, 2024

कर लगाने से पहले होगी जनसुनवाई

कोटद्वार। नगर निगम बोर्ड की बैठक में आपदा से हुए नुकसान पर चर्चा करते हुए प्रभावित लोगों के पुनर्वास के साथ ही उन्हें मुआवजा देने और क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा गया। इस दौरान गृहकर और व्यावसायिक कर लगाने से पहले जनसुनवाई करने समेत कुल नौ प्रस्ताव पास किए गए।
सोमवार को नगर निगम सभागार में मेयर हेमलता नेगी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पार्षद बीना रावत, मीनाक्षी कोटनाला, कुलदीप रावत ने उनके वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव न होने पर नाराजगी जताई। बालासौड़ की पार्षद नीरूबाला खंतवाल ने जीआईसी सुखरो के पीछे जिला पंचायत की खाली भूमि पर पार्क निर्माण के प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई न होने पर रोष जताया। मेयर हेमलता नेगी ने बताया कि वार्ड नंबर 10 और वार्ड 27 में पार्क निर्माण के प्रस्ताव मिले थे जिनके इस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं। पदमपुर मोटाढांक के पार्षद सौरव नौडियाल ने पंचायत घर की भूमि पेयजल ट्यूबवेल निर्माण के लिए देने का प्रस्ताव रखा। शिवपुर की पार्षद ज्योति सिंह ने लावारिस गोवंश को गोसदन में रखने की मांग की। इस मौके पर गृहकर और व्यावसायिक कर लगाने से पहले जनसुनवाई करने, आपदा से राहत एवं बचाव कार्यों के लिए 25 लाख की धनराशि स्वीकृत करने, निर्माण कार्यों के लिए पांच करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने, नगर से एकत्र कूड़े को अन्य स्थान पर डालने की अनुमति प्रदान करने आदि का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त अजहर अली, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, परमीत चौधरी, टीओ अजय कुमार समेत सभी 40 पार्षद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *