बीआरओ ने किया क्षतिग्रस्त गंगोत्री हाईवे का निरीक्षण
चिन्यालीसौड़ में टिहरी बांध के बढ़ते झील के जलस्तर के कारण क्षतिग्रस्त गंगोत्री हाईवे का बीआरओ के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। अधिकारियों को कहना है कि टिहरी बांध की झील के जलस्तर के कारण गंगोत्री हाईवे का करीब 90 मीटर हिस्सा भू-धंसाव के कारण कट गया है जिसका मंगलवार से ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा। टिहरी बांध की झील का जलस्तर आरएल (रीवर लेबल) 822 मीटर पहुंच गया है जिससे बीते शनिवार देर रात को वाल्मिकी बस्ती के समीप गंगोत्री हाईवे पर भू-धंसाव होने के कारण करीब 90 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने वहां पर चौपहिया वाहनों की आवाजाही बंद कर बाईपास से आवाजाही की हुई है। अभी क्षतिग्रस्त हाईवे से मात्र दोपहिया वाहनों की आवाजाही हो रही है।
सोमवार को बीआरओ के ओसी मेजर नमन नरूला ने अपने अधिकारी और कर्मचारियों के साथ क्षतिग्रस्त गंगोत्री हाईवे का निरीक्षण किया। नरूला ने बताया कि झील के बढ़ते जलस्तर के कारण गंगोत्री हाईवे का 90 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। पहले झील के जलस्तर से धीरे-धीरे भू-कटाव हो रहा था लेकिन अब तेजी से बढ़ा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से सड़क के ट्रीटमेंट और नए एलाइनमेंट के साथ कार्य प्रारंभ किया जाए। बताया कि बीआरओ का प्रयास रहेगा कि एक सप्ताह के भीतर गंगोत्री हाईवे पर चौपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी जाएगी। वहीं हाईवे को भू-कटाव से बचाने के लिए ट्रीटमेंट कार्य किया जाएगा।