मेडिकल काॅलेज में ऑल इंडिया कोटे से पहले चरण की काउंसलिंग में सिर्फ एक अभ्यर्थी ने ही प्रवेश लिया। जिससे 18 सीटें रिक्त रहीं। रिक्त सीटों को भरने के लिए 18 अगस्त से दूसरे चरण में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई। सोमवार को अंतिम दिन दो अभ्यर्थी मेडिकल काॅलेज में प्रवेश लेने पहुंचे। पहले और दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल आठ अभ्यर्थी प्रवेश ले चुके हैं। मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि रिक्त सीटों के लिए शीघ्र तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 31 अगस्त से आगामी सात सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। जिसके बाद रिक्त सीटों के भरने की उम्मीद है।