अधिकारी लोगों को योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाएं : पांडे
अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री, आवास और वित्त विभाग के सचिव डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडे ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी बजट खर्च करने और लक्ष्यों को पूर्ण करने तक ही सीमित न रहे। रोजगार संवर्धन, उत्पादन वृद्धि और लोगों को योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। न्होंने जिले में प्रदेश, केंद्र सरकार और बाह्य सहायतित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को इन सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के तहत कार्य करें। विभागीय अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रतियोगिता की तरह कार्य करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे को निर्देश दिए कि आजीविका से संबंधित सभी योजनाओं की अपने स्तर पर मॉनिटरिंग करें। जिले में बने अमृत सरोवरों में पर्यटन और आजीविका के लिए संभावनाओं का सर्वे कर उन पर अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
डीएम विनीत तोमर ने सभी अधिकारियों को सचिव के निर्देशों का पालन कर योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिले के विकास के संबंध में चुनौतियों और संभावनाओं को लेकर सुझाव लिए। वहां संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।