जिला सहकारी बैंक को हुआ 545.72 लाख का शुद्ध लाभ
अल्मोड़ा। जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा बागेश्वर की यहां एक होटल में हुई 52 वीं वार्षिक आमसभा की बैठक में अध्यक्ष ललित लटवाल ने बैंक की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक की निजी पूंजी में वर्ष 2021-22 के सापेक्ष वर्ष 2022-23 में 34.45 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। बैंक को वर्ष 2022-23 में संकलित लाभ 107.72 लाख और शुद्ध लाभ 545.72 लाख रुपये हुआ है। उन्होंने बताया कि बैंक ने वर्ष 2022-23 में विभिन्न मदों में 24941.75 लाख रुपये का ऋण वितरित किया है। बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूहों को शून्य प्रतिशत पर पांच लाख रुपये का ऋण वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक 31 शाखाओं के माध्यम से अल्मोड़ा और बागेश्वर में बैकिंग सुविधा उपलब्ध करा रहा है। 95 बहुउद्देशीय समितियों के माध्यम से ग्रामीण अंचल में किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। पशुपालन मत्स्य एवं डेरी के लिए भी केसीसी कार्ड भी अनुदान ब्याज दरों पर बनाई जा रही है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान रहे। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने दूरभाष से कार्यक्रम को संबोधित किया। कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए सहकारिता एक बड़ा साधन हो सकता है। बैठक में जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह शाही, निदेशक विनीत बिष्ट, बैंक के प्रबंधक महासचिव मनोहर सिंह भंडारी,भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, हरीश कनवाल आदि मौजूद रहे।