नई शिक्षा नीति के चलाए गए कार्यक्रम की जानकारी दी
अल्मोड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में निपुण भारत मिशन के तहत छह दिनी बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान व विद्यालय सुरक्षा के लिए आयोजित कार्यशाला का समापन किया गया। इस मौके पर निदेशक अकादमी शोध और प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल ने बताया कि निपुण भारत मिशन से बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान जरूरी है जिसे कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों को उनके समझ के साथ बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान दी जाए। उन्होंने नई शिक्षा नीति के चलाए गए कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यशाला में 125 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। वहां डायट प्राचार्य जीएस गैड़ा, डॉ. बीसी पांडे, नवीन चंद जोशी, अनिल कांडपाल, पूनम बोरा, नमीता वर्मा, नितिन जोशी, दिनेश आर्य, संदीप कुमार, ललित पांडे, पूनम, गिरजा शंकर जोशी, जगदीश सिंह भंडारी, पवन कुमार, शंकर दास जोशी, डा. हेम चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।