बाल वैज्ञानिकों ने मॉडल तैयार कर दिखाया हुनर
आदर्श नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा चार से आठ के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर विज्ञान और तकनीकी के विभिन्न मॉडल तैयार किए।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह ने छात्रों को जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान का नारा देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी ही भारत को अनेक वैज्ञानिक मिशन में आगे लेकर जाएगी। शिशु शिक्षा समिति उत्तराखंड के सह प्रदेश निरीक्षक विनोद रावत ने छात्रों को भारतीय वैज्ञानिकों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें वैज्ञानिक सोच के लिए प्रेरित किया। बाल वैज्ञानिकों ने पर्यावरण सुरक्षा और संवर्धन के लिए प्रदूषण नियंत्रण और अधिक से अधिक पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल, नवल किशोर कपूर, गौरव वार्ष्णेय, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे