रिस्पांस टाइम कम करने के लिए लगातार अभ्यास जरूरी
एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राज्य में स्थापित पोस्टों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू अभियान में रिस्पांस टाइम कम करने के लिए नियमित अभ्यास जरूरी है।
कमांडेंट ने मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुसार एसडीआरएफ की टीमों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। कहा कि बरसात कम होने के बाद ट्रैकिंग और माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन के लिए देश-विदेश से ट्रेकर्स उत्तराखंड आएंगे। जिनकी सुरक्षा के लिए हाई एल्टीट्यूड माउंटेनियरिंग टीम को मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार रहना है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स, मनाली, हिमाचल से माउंटेनियरिंग का प्रशिक्षण लेकर आए जवानों का दोबारा वाहिनी स्तर पर फिटनेस ट्रेनिंग के बाद ही ट्रैकिंग सीजन में संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा