Sat. Nov 16th, 2024

रिस्पांस टाइम कम करने के लिए लगातार अभ्यास जरूरी

एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राज्य में स्थापित पोस्टों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू अभियान में रिस्पांस टाइम कम करने के लिए नियमित अभ्यास जरूरी है।

कमांडेंट ने मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुसार एसडीआरएफ की टीमों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। कहा कि बरसात कम होने के बाद ट्रैकिंग और माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन के लिए देश-विदेश से ट्रेकर्स उत्तराखंड आएंगे। जिनकी सुरक्षा के लिए हाई एल्टीट्यूड माउंटेनियरिंग टीम को मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार रहना है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स, मनाली, हिमाचल से माउंटेनियरिंग का प्रशिक्षण लेकर आए जवानों का दोबारा वाहिनी स्तर पर फिटनेस ट्रेनिंग के बाद ही ट्रैकिंग सीजन में संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *