स्वीप के तहत भविष्य के मतदाताओं से किया संवाद
चंपावत। जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब की ओर से भविष्य के मतदाता के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोहाघाट विधानसभा के बाराकोट में आयोजित कार्यक्रम में चुनाव गतिविधियों और निर्वाचन की प्रक्रिया को समझाया गया। क्लब के सदस्यों को बताया गया कि जिन युवाओं को एक अक्तूबर 2023 और एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए प्रारूप. 6 भरना है। इस मौके पर छात्रों ने संकल्प लिया कि वे अपने परिवार तथा सेवित क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में स्वीप के नोडल अधिकारी जीवन कलौनीए प्रधानाचार्य रमेश रामए डॉण्एके द्विवेदी आदि रहे।