91 लोगों की आंखों की जांच कर चश्मे के नंबर दिए
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 38वां नेत्र पखवाड़ा मनाया गया। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने पखवाड़े का शुभारंभ किया। कार्यकारी निदेशक ने लोगों से नेत्रदान महादान का हिस्सा बनने और इसका संकल्प लेते हुए दूसरे लोगों को भी नेत्रदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
सोमवार को एम्स के नेत्र रोग विभाग और लालतप्पड़ स्थित एक कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र परीक्षण एवं नेत्रदान जनजागरूकता शिविर आयोजित किया गया। आई बैंक काउंसलर बिंदिया भाटिया की ओर से क्रिटिकल केयर यूनिट के चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारियों और अन्य स्टाफ को नेत्रदान को लेकर जागरूक किया। शिविर में संस्थान के चिकित्सकों ने 91 मरीजों की आंखों की जांच कर उनको चश्मे के नंबर उपलब्ध कराए।
शिविर में लोगों को नेत्रदान की शपथ दिलाई गई। नेत्र विभाग की डाॅ. नीति गुप्ता ने बताया कि एम्स के नेत्र बैंक में बीते तीन वर्षों में 399 लोगों का सफलतापूर्वक कॉर्निया प्रत्यारोपण किया जा चुका है। संस्थान में आई बैंक में अब तक 1182 लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन नेत्रदान का संकल्प लिया है। कहा देश के विभिन्न हिस्सों से लोग एम्स ऋषिकेश आई बैंक में नेत्र प्रत्यारोपण के लिए आ रहे हैं