Sat. Nov 16th, 2024

बाजपुर में होगा लेवड़ा नदी की बाढ़ का स्थायी समाधान : सीएम धामी

बाजपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लेवड़ा नदी से आने वाली बाढ़ का स्थायी समाधान किया जाएगा। मंगलवार को सीएम ने अधिकारियों के साथ हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित लेवड़ा नदी पुल का निरीक्षण कर अधिकारियों से बाढ़ सुरक्षा की जानकारी ली। सीएम ने फोन पर मंडलायुक्त दीपक रावत से बात कर नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों के संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सीएम ने डीएम उदयराज से कहा कि समस्या के स्थायी समाधान तक अगली बरसात में बाढ़ से बचाने के लिए वैकल्पिक उपाय किए जाएं। डीएम ने बताया कि लेवड़ा की बाढ़ से बचाव के लिए 3.50 करोड़ रुपये से अधिक का आगणन बनाया गया है, जिस पर सीएम ने बजट उपलब्ध कराने की बात कही। वहां विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, हरभजन सिंह चीमा, डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, विकास शर्मा, राजेश कुमार, आईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी मंजूनाथ टीसी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *