Sat. Nov 16th, 2024

ग्रामीण ओलिंपिक में 64 टीमों के 705 खिलाड़ी वशहरी में 57 टीमों के 438 खिलाड़ी आजमाएंगे दांव

नीमकाथाना मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेलों कीजिलास्तरीय प्रतियोगिता नवसृजित नीमकाथाना जिला मुख्यालय पर एक से छह सितंबर तकहोगी। इसे लेकर मंगलवार को कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की समीक्षाबैठक ली।

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयोजन समिति से जुड़े अधिकारियों सेप्रतियोगिता की तैयारियों की जानकारी ली। प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवं खिलाड़ियों केरहने, खाने की व्यवस्थाओं में कोई दिक्कत नहीं हो, इसे लेकर निर्देश दिए। बैठक में एएसपीशालिनी राज, नगर परिषद कमिश्नर पवन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महादेव सिंह काजला सहित कई अधिकारी शामिल हुए।

ब्लॉकवार खिलाड़ी

ग्रामीण ओलिंपिक खेल: 2023ब्लॉक टीमें पुरुष महिलानीमकाथाना 11 51 70पाटन 10 60 65अजीतगढ़ 10 40 55श्रीमाधोपुर 11 63 43खेतड़ी 11 72 59उदयपुरवाटी 11 56 71शहरी ओलिंपिक खेलनीमकाथाना 11 40 37अजीतगढ़ 11 43 15श्रीमाधोपुर 14 64 39खेतड़ी 11 68 35उदयपुरवाटी 10 55 42

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *