Sat. Nov 16th, 2024

तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ व ग्रामीणों ने मिलकर गदेरे पर बनाई अस्थायी पुलिया

थराली। तहसील प्रशासन थराली, एसडीआरएफ व ग्रामीणों ने मिलकर ढाढरबगड़ के घटगदेरे पर अस्थायी लकड़ी की पुलिया बनाई। अब रतगांव के लोगों की आवाजाही आसान हो गई है।

सुजान सिंह, बलवंत सिंह, महिपाल सिंह और हरिराम ने कहा कि बीते 13 अगस्त की रात को हुई अतिवृष्टि से ढाढरबगड़ में घटगदेरे पर बनी पुलिया बह गई थी। तब से लोगों की आवाजाही ठप थी और जरूरी सामान की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही थी। ग्रामीणों ने इस समस्या के बारे में तहसील प्रशासन से वार्ता की। इसके बाद तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने मिलकर गदेरे पर एक ही दिन में पुलिया बना दी। तहसीलदार प्रदीप नेगी ने कहा कि नदी का जलस्तर अधिक होने से यहां पुल नहीं बनाया जा सका। अब नदी का जलस्तर कम होने पर अस्थायी पुलिया बनाई है। टीम में कानूनगाे जगदीश गैरोला, पटवारी राजेश्वरी, एई विरेंद्र बसेड़ा, कमांडर हरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *