द्वितीय सत्र की कैडेट्स को भी मिलेंगे 3,800 रुपये
काशीपुर। अब द्वितीय सत्र की एनसीसी कैडेट्स को गणवेश समेत अन्य सामग्री के लिए राशि 3,800 रुपये बैंक खाते में भेजी जाएगी। बी एवं सी प्रमाणपत्र की परीक्षा में बैठने के लिए कैडेट की उपस्थिति 75 प्रतिशत होनी चाहिए। बी प्रमाणपत्र की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। यूनिट कमांडिंग ऑफिसर ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। 24 यूके बालिका वाहिनी एनसीसी अल्मोड़ा यूनिट कमांडिंग ऑफिसर ने हाल में गूगल मीट की। इस दौरान सरकारी महाविद्यालयों में एनसीसी द्वितीय सत्र की सभी नामांकित एनसीसी कैडेट को भी लाभ दिलाने पर सहमति बनी। एनसीसी तृतीय सत्र 2023-24 की नई कैडेट को बटालियन की ओर से ट्रैक सूट बांटे जाएंगे। लेफ्टिनेंट डॉ. लक्ष्मी देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले सत्र 2023-24 बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को ही सम्मिलित किया गया था। अब दूसरे सत्र की कैडेट्स को भी योजना का लाभ मिलेगा।