पांच साल से अधूरा रामनगर रोड का आरओबी
काशीपुर। बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी की तरह काशीपुर-रामनगर रोड पर आरओबी का निर्माण कार्य भी पांच साल से अधूरा है। तहसीलदार यूसुफ अली ने स्थलीय निरीक्षण कर कंपनी के कर्मियों को अगले साल तय समय तक कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए। काशीपुर-रामनगर एनएच 121 पर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 43 पर करीब 890 मीटर लंबा आरओबी बनना है। इसका भूमि पूजन 22 जनवरी 2018 को कार्यदायी संस्था पीआरएल प्रोजेक्ट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी ने किया था। इसके बाद 31 जनवरी 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिलान्यास किया लेकिन किन्हीं कारणों से कार्यदायी कंपनी ने निर्माण का ठेका बीच में छोड़ दिया था। इस कारण करीब दो साल तक आरओबी निर्माण कार्य रुका रहा। अब स्टेडियम के पास से शुरू होकर यह आरओबी अनन्या रेजीडेंसी के आगे धर्मकांटे तक बनेगा। इस अधूरे आरओबी निर्माण कार्य की जिम्मेदारी गाजियाबाद की वुडहिल कंपनी को सौंपी गई है। उसे मार्च 2024 तक यह कार्य पूरा करना है लेकिन उसके सामने मात्र सात महीने में यह कार्य पूरा करने की चुनौती है।
काशीपुर। आरओबी का निर्माण कार्य देख रहे एनएच के एई कमर आलम ने बताया कि अमूमन 60 मीटर स्पान पर आरओबी और फ्लाईओवर बनता है लेकिन रामनगर रेलवे क्राॅसिंग पर एस आकार का घुमाव होने के कारण 16 मीटर अधिक यानि 76 मीटर के स्पान हैं। इससे ट्रेन के आवागमन में परेशानी नहीं होगी। करीब 890 मीटर लंबे आरओबी के लिए 22 पिलर और 62 गर्डर बन चुके हैं।
लंबा समय गुजरने के बाद भी स्टेडियम के पास आरओबी कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है। इस निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार के साथ जल्दी बैठक की जाएगी। – त्रिलोक सिंह चीमा, विधायक, काशीपुर।
स्टेडियम के पास आरओबी का निर्माण कार्य पूरा होने का समय मार्च 2024 तय किया गया है। कार्यदायी कंपनी से लगातार संपर्क किया जाता है। शुरुआत में एक ठेकेदार कंपनी के काम छोड़ने से देरी हुई है। – विजय कुमार, ईई, एनएच खंड।