राखी पर दिल्ली जाएंगी 21 बस, लोक रूट पर बढ़ेंगे फेरे
रुद्रपुर। रक्षाबंधन पर यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए रोडवेज डिपो प्रबंधन ने 30 अगस्त (आज) की रात 12 से 31 अगस्त रात 12 बजे तक बस संचालन की रूपरेखा तैयार कर ली है। रुद्रपुर डिपो के बेड़े में शामिल 88 में से दिल्ली रूट पर 21 बस चलाई जाएंगी। टनकपुर, हल्द्वानी, काशीपुर आदि स्थानीय रूट पर भी बस के फेरे बढ़ाए जाएंगे। परिवहन मुख्यालय ने रक्षाबंधन के मद्देनजर आज रात बुधवार रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक बस में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है। इसके अलावा राखी पर्व पर अन्य यात्रियों के भी सफर करने के कारण भीड़ अधिक होने की संभावना है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिपो प्रबंधन ने इस अवधि में अधिक से अधिक चालक-परिचालकों से ड्यूटी पर मौजूद रहने की अपील की है।सहायक महाप्रबंधक महेंद्र कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन पर सबसे अधिक यात्री टनकपुर रूट पर सफर करते हैं। इस रूट पर पड़ने वाले किच्छा, बरा, सितारगंज, नानकमत्ता, झनकट, खटीमा,चकरपुर, बनबसा,टनकपुर आदि स्थानों को जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत रहती है। हल्द्वानी और काशीपुर आदि स्थानीय रूटों के लिए भी यात्रियों की काफी संख्या रहती है। एआरएम कहा कि डिपो के पास वर्तमान में कुल 88 बस हैं। स्थानीय रूट पर बसें कम पड़ने पर फेरे बढ़ाएंगे।
टनकपुर और काशीपुर मार्ग पर चलेंगी 20 बस
रुद्रपुर। डिपो प्रबंधन के मुताबिक, रक्षा बंधन पर्व पर टनकपुर मार्ग और काशीपुर मार्ग पर रोडवेज की 20 बस का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों की संख्या के हिसाब से बस के दो से तीन फेरे कराए जाएंगे। हल्द्वानी मार्ग पर दिल्ली से आने वाली बस के समेत कुल 21 बसों का संचालन होगा।