Sat. Nov 16th, 2024

विधायक ने चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

अल्मोड़ा। विधायक मनोज तिवारी ने रैलाकोट और मटेला में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने दोंनो गांवों में विकास कार्यों के लिए 18 लाख की राशि देने की घोषणा की।

रैलाकोट में हुई चौपाल में विधायक तिवारी के सामने लोगों ने पेयजल, विद्युत, सड़क, शिक्षा से संबंधित समस्याएं रखीं। तिवारी ने कहा कि वह विपक्ष के विधायक के रूप में अपने विधानसभा क्षेत्र की सभी समस्याओं को धामी सरकार के समक्ष मजबूती से उठा रहे हैं लेकिन आम जनता के कार्यों को सरलीकरण नहीं करके राज्य की धामी सरकार हर रोज जटिल प्रक्रिया बना रही हैं। ग्रामीणों ने गांव की सड़क को आरटीओ कार्यालय तक मिलाने की मांग की।

तिवारी ने कहा कि उन्होंने गांव की सड़क को आरटीओ आफिस तक मिलाने के लिए 30 लाख की धनराशि शासन से अवमुक्त करा दी है। शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ग्रामसभा की विभिन्न योजनाओं के निर्माण और विकास के लिए विधायक निधि से आठ लाख रुपये देने की घोषणा की। जन चौपाल में कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री त्रिलोचन जोशी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, नगर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अनीता रावत आदि मौजूद रहे। इधर मटेला में हुए कार्यक्रम में उन्होंने विकास कार्यों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *