विश्व कप से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, नहीं खेल सकेगा ये स्टार पेसर
भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ इबादत हुसैन अपनी घुटने की चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो गए हैं. वर्ल्ड कप में इबादत हुसैन के न खेलने पर बांग्लादेश को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से इबादत को लेकर अपडेट दिया गया.
‘क्रिकबज’ की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के आधिकारी ने इबादत हुसैन के बाहर होने का जानकारी उन्हें दी. बांग्लादेश ने चीफ सिलेक्टर ने कहा, “वह (इबादत हुसैन) हमारे लिए वर्ल्ड कप में उपलब्ध नहीं होंगे. यह बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उन्हें घुटने के लिए ऑपरेशन की ज़रूरत है. ऑपरेशन के बाद ज़ाहिर तौर पर उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए कम से कम 3-4 महीने का समय लगेगा, इसलिए हम उन पर वर्ल्ड कप के लिए विचार नहीं कर सकते हैं.”
पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में इबाद चोटिल हुए थे. वहीं विश्व कप से पहले खेले जाने वाले एशिया कप में इबादत को तंजीम साकिब ने रिप्लेस किया था. तंजीम ने अबतक बांग्लादेश के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू भी नहीं किया है. ऐसे में टीम को एशिया कप और वर्ल्ड दोनों ही टूर्नामेंट्स में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं इबादत
गौरतलब है कि इबादत हुसैन बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने मार्च, 2019 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. इबादत अब तक अपनी टीम के लिए 20 टेस्ट, 12 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
टेस्ट में उन्होंने 47.14 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 42 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वनडे में इबादत ने 22.90 की औसत से 22 बल्लेबाज़ों को शिकार बनाया है. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 20 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किए हैं