75 प्रतिशत उपस्थिति पर मिलेगी मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति
राज्य के महाविद्यालयों में अब 75 प्रतिशत उपस्थिति देने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति मिलेगी। सरकार की योजना से महाविद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ेगी। उत्तराखंड सरकार ने वर्तमान शैक्षिक सत्र से मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना को शुरू की है। महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले जिनको 12वीं में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है, ऐसे प्रथम तीन छात्र-छात्राओं को तीन, दो हजार और 1500 मासिक छात्रवृत्ति मिलेगी। शहीद दुर्गामल्ल पीजी काॅलेज के प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने बताया कि स्नातक कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं जिनको पूर्ववर्ती कक्षाओं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है, ऐसे तीन छात्र-छात्राओं काे छात्रवृत्ति दी जाएगी। स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को पांच हजार, तीन हजार और दो हजार की छात्रवृत्ति प्रतिमाह दी जाएगी। बताया कि छात्रवृत्ति केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं को दी जाएगी जो महाविद्यालय में अपनी 75 प्रतिशत उपस्थिति देंगे। छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ इसी शैक्षिक सत्र से मिलने लगेगा।