Sat. Nov 16th, 2024

इंटरनेट कनेक्शन के लिए बीएसएनएल गांव में मुफ्त में लगाएगा माॅडम

रुद्रपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की भारत नेट उद्यमी योजना से ग्राम पंचायतों में मुफ्त माॅडम दिए जाएंगे। इससे ग्रामीणों को हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगवाने के लिए कोई रुपये नहीं देने होंगे। सिर्फ बीएसएनएल के इंटरनेट प्लान के ही रुपये वेंडर को देने होंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए बीएसएनएल कई प्रयास कर रहा है। गांव में रहने वाले जिन लोगों को माॅडम के जरिये इंटरनेट का इस्तेमाल करना है वह यह सुविधा उठा सकते हैं। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में बीएसएनएल की ओर से उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इंटरनेट कनेक्शन मिलने के बाद ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार उपलब्ध इंटरनेट प्लान खरीद सकते हैं।

रुद्रपुर ब्लॉक में भारत नेट उद्यमी योजना भगवानपुर, किरतपुर, बिंदुखेड़ा जाफरपुर, बागवाला, दानपुर क्षेत्र में शुरू हो गई है। योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को दो फोटो, आधार कार्ड, बिजली का बिल समेत एक फॉर्म भरकर बीएसएनएल ऑफिस में जमा करना होगा। भगवानपुर पंचायत घर में डिस्ट्रीब्यूशन यूनिट लगाई गई है। वेंडर सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को इस योजना के बारे में बता रहे हैं।

रूद्रपुर। कोविड-19 के बाद लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ गई है। छात्रों की ऑनलाइन क्लास और युवाओं में वर्क फ्रॉम होम का चलन तेजी से बढ़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में धीमे इंटरनेट की समस्या को दूर करने के लिए यह योजना अत्यधिक कारगर साबित होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन खरीदारी वह ऑनलाइन पेमेंट जैसे कार्यों में भी तेजी आएगी। इसका लाभ गांव में स्थित ग्राम पंचायत भवन, सरकारी कार्यालय, स्कूल आदि के लोग अधिक ले सकते हैं।

बीएसएनएल ग्रामीण क्षेत्रों को इंटरनेट से जोड़ने का प्रयास निरंतर कर रहा है। भारतीय उद्यमी योजना के तहत ग्रामीणों को मुफ्त इंटरनेट माॅडम बांटे जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में ऑप्टिकल फाइबर लाइन बिछाने का कार्य जारी है। वेंडर घर-घर जाकर ग्राहकों को इस योजना की जानकारी दे रहे हैं। जल्द ही योजना सभी ग्राम पंचायतों में लागू कर दी जाएगी। – अरुण छाबड़ा, उपमंडल अभियंता, रुद्रपुर एक्सचेंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *