एमडी की क्लास में ई-नाम लैब प्रभारी फेल
बाजपुर। राज्य कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के एमडी आशीष भटगई ने मंडी समिति का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ई-नाम लैब में नमी मशीन सहित अन्य उपकरणों को देखा। लैब यूनिट प्रभारी राजेश कुमार और अन्य स्टाफ में जानकारी का अभाव मिलने पर एमडी ने कड़ी हिदायत दी। बुधवार को एमडी मंडी समिति कार्यालय पहुंचे। उन्होंने परिसर की दो मुख्य सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा। लैब यूनिट में नमी मशीन होते हुए भी जून में नई मशीन खरीद लिए जाने का मामला भी संज्ञान में आया। बताया कि जांच रुद्रपुर मंडी समिति सचिव से कराई जाएगी। मंडी परिसर में बने अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाने के लिए सचिव को निर्देश दिए। आढ़तियों ने एमडी के समक्ष समस्याओं को रखा। वहां समिति अध्यक्ष रामचंदर, सचिव कैलाश शर्मा, निरजंनदास गोयल, जयराम सिंघल, भाजपा जिला मंत्री विकास गुप्ता, मंडल अध्यक्ष बिटटू चौहान आदि मौजूद रहे