Tue. Apr 29th, 2025

राष्ट्रीय स्तर के लिए 26 खिलाड़ी चयनित

काशीपुर। माॅडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ट्रायल हुआ। बाइथल और ट्राइथल में 26 खिलाड़ियों का चयन किया गया। लिटिल स्कॉलर्स स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक रोहित भल्ला और प्रधानाचार्य शिखा गौतम ने किया। एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज भल्ला एवं सचिव दयाल सिंह ने बताया कि यह खेल रनिंग, शूटिंग, स्विमिंग, तलवारबाजी, घुड़सवारी आदि से मिलकर बना है। रुद्रप्रयाग, काशीपुर, रामनगर, ऊधम सिंह नगर, हल्द्वानी, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार आदि के करीब 100 खिलाड़ियों ने बाइथल (रनिंग, स्विमिंग, रनिंग) और ट्राइथल (शूटिंग, स्विमिंग, रनिंग) चयन प्रक्रिया में भाग लिया। चयनित खिलाड़ी 8 से 10 सितंबर तक पुणे में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लें सकेंगे। निर्णायक मंडल में आनंद सिंह बोरा और रमेश खर्कवाल रहे। वहां पर गोपाल सिंह बिष्ट, संजय भारद्वाज, जीवन बोरा, गौरव शर्मा, चित्रांश सक्सेना, पारस तोमर, दीपक बोरा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *