Tue. Apr 29th, 2025

आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में चरक जयन्ती सप्ताह का आयोजन

मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में संहिता एवं सिद्धान्त विभाग के द्वारा चरक जयन्ती सप्ताह उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्राचार्य डा सुजीत कुमार दलाई एवं डीएमएस डा एसके तंवर की उपस्थिति में विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डा0 इशेन्द्र कुमार पाराशर के द्वारा सरस्वती वंदना, धन्वन्तरि वंदना, दीप प्रज्ज्वलन एवं चरक परायण किया गया। डा मोनिका के द्वारा मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में श्लोक प्रतियोगिता, शास्त्र ज्ञान, एक मिनट विषय स्पर्धा, विवेक शील प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कौशलम् रंगोली प्रतियोगिता रखे गये। डा0 मीना तांदले विभागाध्यक्ष (संहिता एवं सिद्धान्त विभाग) द्वारा चरक संहिता के उन्नत भविष्य पर पुनर्विचार विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर डा0 अंजलि पूनिया, डा0 सुमन मेघवाल, डा रितु, डा प्रदीप कुमार, डा चित्रांशु सक्सेना, डा अमोल, डा रिन्टो, आशीष, श्वेता, गोपाल दत्त, दयाप्रकाश, अनिल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *