काली सूची में डाली जाएंगी ऊधमसिंह नगर की 21 चावल मिलें
हल्द्वानी। ऊधमसिंह नगर की 21 चावल मिलों ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को 78219.50 क्विंटल चावल नहीं दिया। विभाग इन सभी मिलों को काली सूची में डालने की तैयारी कर रहा है। आगामी धान खरीद सीजन में भी इन मिलों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा।
सरकार सरकारी क्रय एजेंसी और कमीशन एजेंट के माध्यम से किसानों का धान खरीदती है। खरीदे गए धान को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राइस मिलों को कूटने के लिए देता है। इसके बाद मिलों से एक क्विंटल धान के एवज में 67 प्रतिशत चावल वसूल करता है।
सरकार ने धान से चावल वसूली की समय सीमा 31 जुलाई रखी थी। मिलों ने तय समय सीमा के भीतर विभाग को चावल नहीं लौटाया। इसके बाद शासन ने केंद्र सरकार को पत्र भेजकर चावल उतार की समय सीमा एक महीने बढ़ाने का अनुरोध किया था। शासन के अनुरोध पर भारत सरकार ने चावल उतार की अंतिम सीमा 31 अगस्त निर्धारित कर दी। इसके बाद भी 21 चावल मिलों ने विभाग को चावल नहीं लौटाया
प्रभारी आरएमओ अशोक आर्या ने बताया कि 21 मिलों ने अभी तक 78219.50 क्विंटल चावल नहीं लौटाया है। 31 अगस्त को रक्षाबंधन का अवकाश है। दो सितंबर को पूरी डिटेल विभाग के पास आ जाएगी। कहा कि इन मिलों को काली सूची में डाला जाएगा।