खेल दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। बुधवार को शोभित विश्वविद्यालय में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 पर 70 यूपी बटालियन के कमांडेंट कर्नल पंकज मग्गू के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय के सीनियर डिवीजन के 17 कैडेट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जयानंद एवं कुल सचिव डॉ गणेश भारद्वाज के द्वारा किए गए संबोधन के उपरांत प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ कुलदीप कुमार रहे। कार्यक्रम में डॉ अभिषेक डबास का विशेष योगदान रहा ।