छोटे प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक सोच विकसित करें छात्र
अल्मोड़ा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान, प्रशिक्षण परिषद और जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान की ओर से आर्य कन्या इंटर काॅलेज अल्मोड़ा में जिला विज्ञान संगोष्ठी हुई। वक्ताओं ने बाल वैज्ञानिकों से समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, विज्ञान से संबंधित छोटे प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक सोच विकसित करने की अपील की।
प्रधानाचार्या पीएल शाह ने कहा कि देश को औद्योगिक क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए भविष्य में ये बाल वैज्ञानिक अहम भूमिका निभा सकते है। जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी जीजीआईसी गौचर (चमोली) में आठ सितंबर को होगी। इस मौके पर पूर्व राज्य दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, प्रबंधक हेम जोशी, डॉ. भुवन पांडेय ने विचार रखे।