रामनगर में गैस पाइपलाइन बिछाने की तैयारी
रामनगर (नैनीताल)। रामनगर में गैस पाइन बिछाने का कार्य नगर निगम से हरी झंडी मिलते ही शुरू हो जाएगा। कार्यदायी संस्था को कार्य करने से पहले नगर पालिका के खाते में सड़क कटिंग के कार्य के लिए पांच करोड़ पांच लाख रुपये जमा कराने हैं। रुपये जमा होते ही रामनगर में गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा। साल 2015 में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड से गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए नैनीताल जिले का सर्वेक्षण कराया गया था। इसी कड़ी में रामनगर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य करना है। एचपीसीएल ने रामनगर के भौगोलिक क्षेत्र में गैस वितरण के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए गतिविधियां शुरू कर दी हैं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि कार्यदायी संस्था एचपीसीएल को परियोजना के तहत नगरपालिका की सीमा के अंतर्गत मोहल्ला पंपापुरी, भरतपुरी, दुर्गापुरी, टेड़ा रोड क्षेत्र में 10 किलोमीटर गैस पाइपलाइन डालने के लिए 87 लाख और लखनपुर चुंगी, रानीखेत रोड, कोटद्वार रोड, चोरपानी, पनचक्की, काशीपुर रोड, भवानीगंज चौराहा समेत शहर की आंतरिक सड़कों आदि क्षेत्रों में 40 किमी. गैस पाइपलाइन डालने की एवज में 4 करोड़ 18 लाख की रकम जमा करनी होगी। यह राशि नगर पालिका क्षेत्र में क्षतिग्रस्त होने वाली सड़कों की मरम्मत आदि पर खर्च होगी