शहरी व ग्रामीण ओलिंपिक; शहरी क्लस्टर प्रभारी नियुक्त
सीकर ग्रामीण/शहरी ओलिंपिक खेलों का जिला स्तरीय आयोजन एक सितम्बर से होगा। जो पांच सितंबर तक चलेगा। कलेक्टर सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर सह-प्रभारी और शहरी क्लस्टर प्रभारी लगाए हैं। पुरुष व महिला टीमों की जिम्मेदारी के लिए संबंधित ब्लॉक के विकास अधिकारी को प्रभारी व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। शहरी ओलिंपिक टीमों की जिम्मेदारी के लिए संबंधित शहरी क्लस्टर के प्रभारी को क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने सभी प्रभारी, सह प्रभारी, शहरी क्लस्टर प्रभारियों को संभागीय दलों के ग्राम पंचायत, शहरी क्लस्टर मुख्यालय से आयोजन स्थल तक व प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद आयोजन स्थल से संबंधित ग्राम पंचायत, शहरी क्लस्टर मुख्यालय तक संभागी दलों के पहुंचने तक मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शीशराम कुल्हरि ने बताया कि ग्रामीण व शहरी ओलिंपिक के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम में नियुक्त कार्मिक चिंतन शशि मो. नंबर- 7014968317, अकील अहमद मो. नंबर- 9414773753, नेमीचंद मो. नंबर 9680476667 पर संपर्क किया जा सकता है।