जनपद को मिले सर्जन, फिजीशियन और रेडियोलॉजिस्ट
जनपद हरिद्वार को सर्जन, फिजिशियन और रेडियोलॉजिस्ट मिल गए हैं। इससे जिला अस्पताल में भी एक माह बाद फिजिशियन की नियुक्ति हो सकेगी। मेला अस्पताल में रिटायर सीएमओ को रेडियोलॉजिस्ट के पद तैनात किया गया है। एनएचएम के तहत डॉक्टरों को अनुबंध के आधार पर नियुक्त करने के आदेश किए गए हैं।
जिला अस्पताल में संदीप टंडन वरिष्ठ फिजिशियन के पद पर तैनात थे, उनका 31 जुलाई को रिटायरमेंट हो गया था। तब से जिला अस्पताल में फिजिशियन नहीं था, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शासन की ओर से चलाई गई नई स्पेशलिटी योजना के तहत संदीप टंडन को अनुबंध पर जिला अस्पताल में तैनात करने के आदेश किए गए हैं। उनके तैनात होने से फिजिशियन की कमी दूर होने से मरीजों को अच्छी-खासी राहत मिल सकेगी। जबकि हरिद्वार में सीएमओ के पद पर तैनात रहे डाॅ. एसके झा को भी मेला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनाती दी गई है। वह भी रिटायर के बाद अनुबंध पर स्वास्थ्य सेवा में आए हैं।
वहीं, हरिद्वार जनपद को एक सर्जन सुरेश वशिष्ठ भी मिले हैं। जिन्हें सीएमओ की ओर से अस्पताल में तैनाती दी जाएगी। इसके अलावा रुड़की सिविल अस्पताल में भी ईएनटी विपिन सिंघल, सर्जन प्रणम सिंह प्रताप, बाल रोग विशेषज्ञ भारत गुप्ता को तैनात किया गया है। एनएचएम की ओर से भेज गए डॉक्टरों से सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मिल सकेंगी।