मरीजों को बरामदे में लेटकर नहीं कराना पड़ेगा उपचार
पिथौरागढ़। बीडी पांडे जिला अस्पताल में 1.17 करोड़ रुपये से ओपीडी, इमरजेंसी और हॉल का निर्माण शुरू हो गया है। निर्माण पूरा होने के बाद शैयाओं की संख्या में इजाफा होगा। नया वार्ड बनने से मरीजों को बरामदे में लेटकर उपचार कराने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। जिला अस्पताल परिसर में अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि पर निर्माणदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने तीन मंजिला भवन का निर्माण शुरू कर दिया है। निचले तल में ओपीडी कक्ष, द्वितीय तल में 10 शैयाओं का इमरजेंसी कक्ष और प्रथम तल में हॉल निर्माण किया जाएगा।
120 शैयाओं वाले अस्पताल को इस निर्माण के पूरा होने के बाद बड़ी राहत मिलेगी। पंडित नीरज जोशी ने डीएम रीना जोशी, पीएमएस डॉ. जेएस नबियाल, ग्रामीण निर्माण विभाग के एक्शन बीके जोशी के हाथों विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कराया।
खाली भवन में बढ़ाई जाएंगी शैयाओं की संख्या
पिथौरागढ़। जिला अस्पताल में तीन मंजिला भवन का निर्माण पूरा होने के बाद अस्पताल में शैयाओं की संख्या बढ़ेगी। वर्तमान में जिला अस्पताल में 120 शैया हैं। कई बार अस्पताल में 180 से भी अधिक मरीज भर्ती रहते हैं। ऐसे में इस भवन के बनने से बड़ी राहत मिलेगी
अस्पताल में तीन मंजिला भवन का एक करोड़ 17 लाख रुपये से निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य अगले वर्ष पूरा किया जाएगा। नये भवन को पुराने भवन से जोड़ने का काम भी किया जाएगा। – नीरज ओली, एई, आरडब्लूडी।