Sat. Nov 16th, 2024

साढ़े तीन सौ क्षतिग्रस्त मकानों का किया सर्वे

न्याय पंचायत के लालढांग, रसूलपुर मीठीबेरी, गैंडीखाता ग्राम पंचायत में बोक्सा जनजाति क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे किया गया। जिनमें साढ़े तीन सौ क्षतिग्रस्त हो चुके मकानों का सर्वे कर सूची ब्लाॅक प्रशासन को दी जा चुकी है। लालढांग न्याय पंचायत के मीठीबेरी ढढियानवाला, मोहल्लापुरी, नई बस्ती, सांवरे गांव, बड़ा रसूलपुर, छोटा रसूलपुर, गैंडीखाता इंद्रनगर, नया गांव चमरिया आदि गांव में बोक्सा जनजाति के लगभग बारह सौ परिवार मूल रूप से निवास करते हैं। जिन्हें वर्षों पूर्व जनजाति योजना के तहत आवास बनाकर दिए गए थे जो जर्जर हो गए थे। इनमें बरसात के मौसम में कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका है। इसी को लेकर ब्लाॅक बहादराबाद प्रशासन की ओर से बोक्सा जनजाति के क्षतिग्रस्त मकान का सर्वे किया गया। रसूलपुर मीठीबेरी ग्राम पंचायत के रसूलपुर, रसूलपुर छोटा, ढढियांनवाला,मीठिबेरी आदि गांव से 354 क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे किया गया। गैंडीखाता ग्राम पंचायत के इंदिरा नगर व गैडीखाता में 168 परिवारों क्षतिग्रस्त मकानों के सर्वे किया गया। लालढांग ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान दिनेश कर्णवाल ने बताया कि मोल्हापुरी में 118, सांवरे गांव में 17, नई बस्ती 10, जसपुर चमरिया में और व तथा नयागांव में लगभग 40 परिवारों का सर्वे किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *