सीएम ने दिए खोदी गई सड़कों को 16 से भरने के निर्देश
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहियाहेड गेस्ट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सीएम ने कहा कि विश्व में जन सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करें। सीएम ने जल संस्थान और लोनिवि के अधिकारियों से जल जीवन मिशन के कार्यों के लिए खोदी गई सड़कों को भरने के निर्देश दिए। इसके लिए 15 सितंबर तक सभी औपचारिकताएं पूरी कर 16 सितंबर से सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा के दृष्टि से विभिन्न क्षेत्रों की कार्ययोजनाएं तैयार हैं। बाजपुर में लेवड़ा नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए सीएम घोषणा के तहत बजट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने कार्यों और दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करने के निर्देश दिए। कहा कि कोई फाइल अनावश्यक लंबित न रहे। जनसमस्याओं का समाधान होना चाहिए। इसके लिए रात्रि चौपाल भी लगाई जा रही है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए 1064 का अधिकतम प्रचार किया जाए। कार्यालयों के बाहर भी नंबर चस्पा किया जाए। सीएम ने विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में विधायक शिव अरोरा, डीएम उदयराज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ विशाल मिश्रा, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी आदि अधिकारी थे।