नीमकाथाना में 2 सितंबर को सीएम का प्रस्तावित दौरा:विधायक ने हेलीपैड और तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
नीमकाथाना जिला बनने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 2 सितंबर को नीमकाथाना का प्रस्तावित दौरा माना जा रहा हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ हैं। विधायक सुरेश मोदी ने जिला प्रशासन के साथ हाई स्कूल खेल ग्राउंड में हेलीपैड की जगह का निरीक्षण और रूट प्लान सहित अन्य तैयारियां का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों की मीटिंग ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया जा रहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 सितंबर को सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से खेल स्टेडियम पहुचेंगे। उसके बाद नेहरू पार्क में विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की दौरे को लेकर विधायक सुरेश मोदी पूरी मॉनिटरिंग कर रहे है इस दौरान जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, तहसीलदार महेश ओला सहित जिले के अधिकारी मौजूद रहे।