बैडमिंटन चैंपियन बना एनएचपीसी धारचूला
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। पांगती बैडमिंटन हाॅल में चली सर्विसेज बैडमिंटन प्रतियोगिता का चैंपियन एनएचपीसी धारचूला बन गया है। फाइनल में एनएचपीसी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में शिक्षा विभाग को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 16 विभागों के 32 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। डीडीहाट बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से हुई प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनएचपीसी धारचूला और शिक्षा विभाग के बीच खेला गया। तीन सेट के मुकाबले में एनएचपीसी के दीपक और उनके साथी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए शिक्षा विभाग के जगदीश, बंशीधर की जोड़ी को 21-19, 22-20 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। निर्णायक त्रिभुवन रावत रहे। आंखों देखा हाल संजय पंत ने सुनाया।
फाइनल के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बबीता चुफाल ने विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि बबीता मेहरा, हरीश कन्याल रहे। इस मौके पर दीवाकर पांगती, अभिनव पांगती, पीएस पांगती, प्रमोद सिंह, सुनील साह, गिरधर बोरा, कैलाश मर्तोलिया, जगदीश बोरा आदि मौजूद रहे।