सुपर ओवर में रिंकू सिंह का कमाल, लगातार तीन छक्के जड़ टीम को जीत दिलाई; आईपीएल का कारनामा दोहराया
आईपीएल में लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने यूपी टी20 लीग में भी कमाल किया है। सुपर ओवर में उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और फिर सुर्खियों में आ गए। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में भी उन्होंने अंत के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की थी और भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। यूपी टी20 लीग के मुकाबले में रिंकू की टीम मेरठ मारविक्स का सामना काशी रुद्रा से था। मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए। मेरठ के लिए सबसे ज्यादा 87 रन माधव कौशिक ने बनाए। उन्होंने 52 गेंद में नौ चौके और चार छक्के की मदद से विस्फोटक पारी खेली। रिंकू ने 22 गेंद में 15 रन की धीमी पारी खेली। हालांकि, 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए काशी रुद्रा की टीम सात विकेट खोककर 181 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया। ऐसे में सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकाला गया सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी की टीम ने 16 रन बनाए। कर्ण शर्मा ने पांच गेंद खेलकर एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए। वहीं, आखिरी गेंद में मोहम्मद शरीम ने छक्का लगाकर काशी का स्कोर 16 रन कर दिया। मेरठ के लिए 17 रन के लक्ष्य का पीछा करने रिंकू सिंह और दिव्यांश क्रीज पर आए। 22 गेंद में 15 रन बनाने वाले रिंकू पर टीम ने भरोसा जताया और उन्हें स्ट्राइक पर भेजा, लेकिन पहली गेंद पर वह कोई रन नहीं बना सके। हालांकि, इसके बाद उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर छक्के लगाए और अपनी टीम को दो गेंद रहते जीत दिला दी। उनकी इस पारी ने सभी को आईपीएल का वह मैच याद दिला दिया, जिसमें उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ यश दयाल के आखिरी ओवर की अंतिम पांच गेंदों में पांच छक्के लगाए थे और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 21 गेंद में 38 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 185 रन तक पहुंचाया था। उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए थे। उन्होंने शिवम दुबे के साथ मिलकर अंत के दो ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।