चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में चल रहे 10 दिवसीय प्री थल सेना शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। इस दौरान भव्य रंगारंग कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने शानदार प्रस्तुतियां दीं।
शुक्रवार को शिविर के समापन पर कॉलेज प्रबंधक चौधरी कुलवीर सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी शिविर में प्रतिभाग करने से कैडेट्स में अनुशासन व आत्मविश्वास बढ़ता है। कमांडेंट कर्नल रामकृष्णन रमेश ने बताया कि दस दिवसीय शिविर में अगले चरण के लिए 91 कैडेट्स व दो एनसीसी अधिकारियों का चयन किया गया है।
आगामी नौ सितंबर को दूसरे चरण का 10 दिवसीय शिविर इसी विद्यालय में दोबारा किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में चयनित कैडेट्स को उत्तराखंड के दल के रूप में दिल्ली के लिए हरी झंडी दी जाएगी। दिल्ली में पूरे भारतवर्ष से 1547 कैडेट्स शिविर में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी, कर्नल भारत क्षेत्री, वरिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुशील कुमार आर्य, सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत आदि मौजूद रहे ।