डॉ. हरीश के गीत और नेहा के नृत्य पर झूमे मतदाता
बागेश्वर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सरयू घाट पर गीत, संगीत, नृत्य, नाटक, रंगोली का आयोजन किया गया। विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को आगामी पांच सितंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मौजूद लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ नेहा बघरी एंड टीम ने हम भारत के मतदाता गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर की। स्वीप सदस्य सुरेश खोलिया ने आकर्षक कठपुतली नृत्य प्रस्तुत किया। स्वीप के सहायक नोडल डॉ. हरीश दफौटी ने लोकतंत्र में भागीदारी समेत अन्य गीत प्रस्तुत किए। कन्हैया वर्मा के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक किया गया। कला समन्वयक राजेश्वरी कार्की के निर्देशन में डीएलएड प्रशिक्षुओं ने आकर्षक रंगोली बनाई। राइंका सलानी, राइंका मंडलसेरा समेत अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने नृत्य और नाटक से मतदान करने का संदेश दिया। वहां सहायक नोडल अधिकारी कैलाश प्रकाश चंदोला, आलोक पांडेय, उमेश चंद्र जोशी, ललित मोहन जोशी समेत स्वीप के सभी सदस्य मौजूद रहे।