रक्षाबंधन पर उत्तराखंड में 59521 महिलाओं ने किया रोडवेज बसों में मुफ्त सफर, दून में सर्वाधिक बहनों ने लिया लाभ
देहरादून: राज्य सरकार की ओर से रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर बहनों के लिए परिवहन निगम की बसों में दी गई मुफ्त यात्रा का सर्वाधिक लाभ देहरादून (Dehradun) की महिलाओं ने लिया। बुधवार दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक दी गई इस सुविधा में देहरादून की बसों में 12823 महिलाओं ने यात्रा की
रुद्रपुर डिपो की बसों में 7318, काशीपुर डिपो की बसों में 6281, जबकि काठगोदाम में 5623 महिलाओं ने मुफ्त यात्रा की। इस योजना पर सरकार के 53 लाख, 82 हजार, 362 रुपये खर्च हुए।
31 अगस्त रात आठ बजे तक करीब 42 हजार महिलाएं यात्रा कर चुकी थीं, लेकिन बसों के मार्गों पर होने के कारण पूरा आंकड़ा एक सितंबर को आया। इसके अनुसार, 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से गुरुवार रात्रि 12 बजे तक कुल प्रदेश में 59521 महिलाओं ने मुफ्त यात्रा की।
देहरादून शहर के तीन डिपो देहरादून डिपो में 4891, ग्रामीण डिपो में 3952 जबकि पर्वतीय डिपो में 3780 महिलाओं ने मुफ्त यात्रा का लाभ लिया। हरिद्वार डिपो में 3953, हल्द्वानी में 4675, ऋषिकेश में 3405, रुड़की में 3333, टनकपुर में 2868 जबकि रामनगर में 2703 महिलाओं ने यात्रा की।
परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि प्रदेश के सभी 20 डिपो की बसों में एक हजार से अधिक बसों का संचालन किया गया। उन्होंने बताया कि यात्रा पर आए खर्च का ब्योरा प्रतिपूर्ति के लिए राज्य सरकार को भेजा जा रहा है।