Wed. Apr 30th, 2025

54 होटल और मकान मालिकों के काटे चालान

थाना मुनि की रेती पुलिस ने क्षेत्र के होटलों में काम करने और मकानों में रहने वाले बाहरी लोगों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने सत्यापन नहीं कराने वाले 54 होटल एवं मकान मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पांच लाख चालीस हजार रुपये का अर्थदंड लगाया।

एसएसपी टिहरी के निर्देश पर शुक्रवार को थाना मुनि की रेती पुलिस ने तपोवन क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान चलाया। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि तपोवन क्षेत्र में बालकनाथ मंदिर रोड, एसबीआई बैंक गली, पतंजलि आश्रम गली और लोवर तपोवन में सुबह छह बजे अभियान चलाया गया। जिसके तहत थाना स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 54 होटल एवं मकान मालिकों के 10-10 हजार रुपये के चालान किए हैं। उक्त चालान न्यायालय को प्रेषित किए जाएंगे। वहीं, स्थानीय नागरिकों को बाहरी व्यक्ति को किराए और होटल में काम पर रखने आदि से पूर्व सत्यापन कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। आगामी दिनों में ढालवाला, तपोवन, कैलाश गेट में भी सत्यापन अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *