Sat. Nov 16th, 2024

बीडी पांडे अस्पताल की कब्जे वाली जमीन का ड्रोन सर्वे शुरू

नैनीताल। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिला और पालिका प्रशासन के साथ राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार से बीडी पांडे अस्पताल की कब्जे वाली जमीन का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ-साथ ड्रोन सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे पूरा होने के बाद प्रशासन अतिक्रमण वाले स्थानों पर लाल निशान लगाएगा और उसके पश्चात ही सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। पिछले दिनों एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बीडी पांडे अस्पताल की जमीन पर हुए अतिक्रमण का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को अस्पताल की सरकारी जमीन पर हुए कब्जों को हटाने के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट का आदेश मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पालिका और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उपजिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के पास मौजूद सरकारी जमीन के नक्शे को देखने के बाद अस्पताल और इसके आसपास के क्षेत्र से जमीन और उस पर मौजूद आवासीय भवनों का ड्रोन सर्वे कराया।

इस दौरान क्षेत्र में वर्षों से रह रहे लोगों ने उपजिलाधिकारी के समक्ष अपना पक्ष भी रखा। कई लोगों का कहना था कि सरकारी जमीन से लगी हुई उनकी रजिस्ट्री वाली जमीन है। देर तक चले निरीक्षण और सर्वे के बाद एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के तहत ही यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी सर्वे पूरा नहीं हुआ है। अगले कुछ दिनों तक और इस क्षेत्र का सर्वे कर यह पता लगाया जाएगा कि अस्पताल की सरकारी जमीन पर कहां-कहां अतिक्रमण हुआ है। अतिक्रमण का पता चलने के बाद उसमें लाल निशान लगाकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार संजय कुमार, ईओ आलोक उनियाल, पटवारी हेम जोशी समेत पालिका और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *