चंपावत। जिला मुख्यालय में स्थित उत्तराखंड परिवहन निगम के रोडवेज बस स्टेशन में संसाधन बढ़ाए जाएंगे। बस स्टेशन के आधुनिकीकरण के तहत शहरी आवास विकास विभाग बहुमंजिली पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुपालन में शहरी आवास विभाग इस कार्य की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बना रहा है। विभाग ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश पेयजल निर्माण निगम को डीपीआर तैयार करने का कार्य सौंपा है। कार्यदायी संस्था के एएई दिनेश चंद्र भट्ट ने बताया कि रोडवेज बस स्टेशन परिसर में उपलब्ध भूमि का सीमांकन कर डीपीआर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही डीपीआर को शासन की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से बढ़ेगी रोडवेज की आय
चंपावत। इस कार्य से दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए बेहतरीन पार्किंग सुविधा मिल सकेगी। पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनने से रोडवेज की आय भी बढ़ेगी। इससे पूर्व ललुवापानी रोड पर रोडवेज स्टेशन से लगी भूमि पर करीब बारह लाख रुपये की लागत से पार्किंग का निर्माण किया गया है।
कार्यालय और आवासीय भवनों का किया जाएगा पुनर्निर्माण
चंपावत। रोडवेज बस स्टेशन के कायाकल्प योजना के तहत विभाग के कार्यालय और आवासीय भवनों का भी पुनर्निर्माण किया जाएगा। यात्री प्रतीक्षालय को भी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।