सीबीएसई : संबद्धता के लिए स्कूलों से आवेदन मांगे
सीकर | जिले में रविवार को एक बार फिर बादलों का दबाव कम होते ही धूप तेज हो गई। तापमान में भी मामूली बढ़ोत्तरी रही। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर रविवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री व न्यूनतम 23.5 डिग्री दर्ज किया गया। केंद्र पर शनिवार को अधिकतम तापमान 37.7 व न्यूनतम 24 डिग्री से दर्ज किया गया। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शेखावाटी सहित प्रदेशभर में दो दिन बाद एक बार फिर बादलों का दबाव बढ़ने से मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना है। 7 सितंबर के बाद कई स्थानों पर बारिश भी हो सकती है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने स्कूलों से सेक्शन में बढ़ोतरी सहित तीन प्रमुख बिंदुओं पर संबद्धता के लिए 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। पूर्व में यह तिथि 31 अगस्त को पूरी हो रही थी। सीबीएसई द्वारा जारी आदेश के अनुसार बोर्ड के पोर्टल सारस पर ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकेगा