कमांड सेंटर ने 22 लोगों को दिलाए प्लेटलेट्स
डेंगू के दौरान लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन के कंट्रोल सेंटर (डीआईसीसीसी) में रविवार शाम सात बजे तक 69 कॉल आए। इनमें से 65 का तत्काल समाधान कर दिया गया। सबसे ज्यादा 37 कॉल फॉगिंग करवाने, 22 कॉल प्लेटलेट्स के लिए आए। जबकि तीन कॉल हॉस्पिटल में बेड दिलवाने, सात कॉल चिकित्सा परामर्श के लिए आए। सेंटर से डोनर्स को कॉल कर काउंसलिंग की गई। इसके बाद प्लेटलेट्स की जरूरत होने पर अलग अलग ब्लड ग्रुप के 22 लोगों को प्लेटलेट्स के लिए डोनर्स उपलब्ध करवाए गए।
प्रशासन की इस मुहिम में कुछ एनजीओ भी आगे आए हैं जिनमें लक्ष्य एनजीओ चलाने वाले केदार जोशी की ओर से डोनर्स उपलब्ध कराए गए। ऐसे एनजीओ या अन्य लोग 18001802525 पर संपर्क कर इस मुहिम से जुड़ सकते हैं। कंट्रोल रूम शुरू होने से लेकर रविवार शाम तक कुल 365 कॉल आए हैं। इसमें प्लेटलेट्स के लिए 134, अस्पताल बेड के लिए 16, फॉगिंग के लिए 170, चिकित्सा परामर्श के लिए 42 अभी तक मिली हैं