सवा सात करोड़ की लागत से क्षतिग्रस्त सड़कों की होगी मरम्मत
काशीपुर। सवा सात करोड़ की लागत से काशीपुर, बाजपुर और गदरपुर विधानसभा क्षेत्रों की सड़कें चकाचक होंगी। इसके लिए विभाग को मंजूरी मिल गई है। विभागीय अधिकारी निविदा प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू करने का दावा कर रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग की ओर से क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण के कई प्रस्ताव तैयार शासन को भेजे गए थे। अभी तक तीन विधानसभा क्षेत्रों में मात्र चार प्रस्तावों पर ही मोहर लग सकी है। 1.2 किमी एनएच-74 सेठी पेट्रोल पंप के पास से शुगर मिल रोड तक 1.2 किमी सड़क का करीब दो करोड़, 2.4 किमी दढि़याल रोड से खोखरा मंदिर तक के 2.4 किमी क्षतिग्रस्त मार्ग का 1.4 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण होना है।
बाजपुर में एसएन इंटर कॉलेज से सरकरा नेता फार्म तक 4.61 किमी सड़क 2.49 करोड़ और गदरपुर में 3.5 किमी भजुआनंगला से बांसखेड़ी होते हुए बेरिया-बरहैनी मार्ग का 1.76 करोड़ रुपये से पुनर्निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति मिली है। विभाग टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू करने की बात कर रहा है। जसपुर विधानसभा में एक भी प्रस्ताव पर मुहर नहीं लग सकी है।
तीन विधानसभा में क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य होने हैं। विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है। टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। – अरुण कुमार, ईई, लोनिवि काशीपुर