22 लोगों को डोनर्स उपलब्ध करवाए गए
देहरादून जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर स्थापित डेंगू कंट्रोलरूम के माध्यम से जनमानस की शिकायतों, समस्याओं के निस्तारण के साथ ही चिकित्सा संबंधी परामर्श एवं फॉगिंग, बेड, प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने में सहायता की जा रही है।
सेंटर में डोनर्स में तैयार की लिस्ट द्वारा, डेंगू कंट्रोलरूम सेंटर से डॉक्टर्स की ओर से डोनर्स को कॉल कर काउंसलिंग की गई, जिसके परिणाम स्वरूप प्लेटलेट्स की ज़रूरत होने पर रविवार को अलग-अलग ब्लड ग्रुप के 22 लोगों को डोनर्स उपलब्ध करवाए गए, जिससे 22 डेंगू मरीज़ों को प्लेटलेट्स मिल पायी। ज़िला प्रशासन की इस मुहिम में कुछ एनजीओ भी आगे आए जिनमें से एक लक्ष्य एनजीओ चलाने वाले केदार जोशी की ओर से भी डोनर्स उपलब्ध कराए गए। जिलाधिकारी सोनिका ने डेंगू नियंत्रण के लिए डोनर्स उपलब्ध कराकर सहयोग करने के लिए लक्ष्य एनजीओ का आभार व्यक्त किया साथ ही अन्य एनजीओ से इस पुनीत कार्य में जुड़ने का आह्वान किया। ऐसे एनजीओ, लोग 18001802525 पर संपर्क कर इस पुनीत कार्य से जुड़ सकते हैं। डेंगू की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से डेंगू से संबंधित विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। कंट्रोल रूम स्थापित होने से लेकर शाम 7 बजे तक कुल 365 कॉल प्राप्त हुई, जिनमें प्लेटलेट्स के लिए 134, हॉस्पिटल बेड के लिए 16, फ़ॉगिंग के लिए 170, चिकित्सा परामर्श के लिए 42, अभी तक प्राप्त हुई हैं, जिनका समाधान किया गया। फॉगिंग की शेष कॉल पर निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है। रविवार शाम 7 बजे तक कुल 69 कॉल प्राप्त हुई हैं, 65 का समाधान किया गया है। शेष पर निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है। रविवार को प्लेटलेट्स के लिए 22 कॉल, हॉस्पिटल बेड 3 कॉल, चिकित्सा परामर्श के लिए चिकित्सक परामर्श के लिए 7 कॉल, फॉगिंग के लिए कॉल्स 37 प्राप्त हुई हैं।